Loading election data...

आठ करोड़ की लागत से बनेगा रेफरल अस्पताल का नया भवन

Hospital Building Construction: करीब 8 करोड़ की लागत से रेफरल अस्पताल भवन के विभिन्न कक्ष का निर्माण होगी. इसके लिए राज्य सरकार ने अनुशंसा कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:37 PM

Hospital Building Construction: करीब 8 करोड़ की लागत से रेफरल अस्पताल भवन के विभिन्न कक्ष का निर्माण होगी. इसके लिए राज्य सरकार ने अनुशंसा कर दिया है. जल्द ही पुराने अस्पताल को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा. निविदा की प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने बताया कि बहुत दिनों से अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं. कई जगह पर प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. इसके लिए हमने सरकार को पत्र लिखकर नए भवन बनाने की मांग की थी.

Hospital Building Construction: राज्य स्वास्थ्य समिति से मांगी रिपोर्ट

जिस पर राज स्वास्थ्य समिति ने मुहर लगाते हुए लगभग आठ करोड़ की लागत से नए भवन बनने पर सहमति जताई है. इसे लेकर कुछ दिन पूर्व भी भवन निर्माण के कनीय अभियंता ने अस्पताल जाकर निरीक्षण किया था और प्रत्येक जगह का बारीकी से छानबीन भी किया था. इसे लेकर मंगलवार को भी राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से अस्पताल के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी. जिसमें अस्पताल में भवन की स्थिति, परिसर की स्थिति के अलावा अन्य जगहों का तस्वीर भी मांगी गई है. बताते चलें रेफरल अस्पताल में कई जगहों पर लगातार प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. कई बार छोटी-बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है. फिलहाल मुख्य ओपीडी कक्ष में चिकित्सक बैठना छोड़ दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version