झाझा. रेफरल अस्पताल में अब नया भवन बनेगा. इसे लेकर रेफरल अस्पताल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया गया है. सोमवार से पुराने भवन को तोड़ने का कार्य शुरू हो गया है. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीएमएसआइसीएल द्वारा नए रेफरल अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू होना है. इसे लेकर जर्जर भवन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रेफरल अस्पताल के ओपीडी, लेबर रूम, एक्सरे, काउंटर आदि को समीप के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा अस्पताल में सरकारी आवास को भी खाली करवाया गया है. ताकि जर्जर अस्पताल भवन बनने में सुविधा हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है