सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों ने किया रोड जाम

मुआवजे की कर रहे थे मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:13 PM

चंद्रमंडीह. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर रविवार को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर के समीप सड़क दुर्घटना में गोपाल यादव की मौत हो गयी थी. उनके परिजनों ने मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार की दोपहर माधोपुर के समीप सड़क को जाम कर दिया. परिजन मुआवजे के साथ ही घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी के आने की मांग कर रहे थे. इधर जाम की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार समेत चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं इस दौरान स्थानीय मुखिया पंकज साह, पूर्व मुखिया रामचंद्र पासवान, समाजसेवी शिव कुमार मिश्रा सहित कई अन्य लोग भी पहुंचकर परिजनों को समझाया. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिजनों को हर तरह का सरकारी लाभ दिलाया जाएगा. इसके साथ ही मौके पर मुखिया पंकज साह ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया. इसके बाद परिजन जाम हटाने पर सहमत हुए. इस दौरान लगभग दो घंटे तक चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विदित हो कि चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने के कारण माधोपुर पंचायत के चोरकट्टा गांव निवासी गोपाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version