24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरही डैम से समय पर छोड़ें पानी : प्रफुल्ल मांझी

विधायक ने किया गरही डैम का निरीक्षण, जल संरक्षण का दिया निर्देश

खैरा. सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में स्थित कई गांवों का दौरा किया और लोगों से मिलकर जन समस्याओं की जानकारी ली. इस क्रम में विधायक प्रफुल्ल मांझी अपर किऊल जलाशय योजना अंतर्गत गरही डैम के स्पेल-वे के निकट पहुंचे. कर्मियों से डैम के अद्यतन स्थिति जानकारी ली और कर्मियों को निर्देश दिया कि अबतक अच्छी वर्षा हुई है, इस लिए डैम के पानी का भंडारण बनाये रखें, इस बात का ध्यान रखें कि पानी की बर्बादी नहीं हो. जब किसानों को जब पानी की आवश्यकता होगी तब जलापूर्ति करें. इसके बाद विधायक ने परासी मोड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल कैंप परिसर का निरीक्षण किया. वहां उपस्थित इंस्पेक्टर शिव शंकर ने मांग की कि कैंप परिसर का समतलीकरण करवाना अति आवश्यक है. इसपर उन्होंने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी से बातचीत कर जल्द इस काम को करवाने का निर्देश दिया. परासी गांव का जायजा लेने के क्रम में महादलित टोला में पानी की भारी किल्लत देख उन्होंने पीएचईडी से बात कर एक सप्ताह के अंदर चापाकल लगाने का निर्देश दिया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें