पुण्यतिथि पर याद किये सरदार वल्लभ भाई पटेल

जदयू जिला कार्यालय में रविवार को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी रहे लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:26 PM
an image

जमुई. जदयू जिला कार्यालय में रविवार को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी रहे लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो के नेतृत्व में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. उपस्थित लोगों ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल वास्तव में लौहपुरुष थे. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं में से एक थे. देश की एकता और अखंडता को लेकर उनके द्वारा किया गया प्रयास सदैव याद रखा जायेगा. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल, नगर अध्यक्ष पवन साह, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार मेहता, युवा नेता अरविंद कुमार, पंकज कुमार, गुड्डू कुमार समेत दर्जनों जदयू नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version