जमुई. ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के तत्वावधान में 13वीं पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता सेनानी दांगी महावीर मंडल को याद किया गया. इस दौरान उनके पैतृक गांव खैरा प्रखंड अंतर्गत हरदिमोह में श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर भाषण व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सदर विधायक श्रेयसी सिंह कि बड़ी बहन मानसी सिंह व झाझा विधायक प्रतिनिधि दिनेश मंडल, ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के जिलाध्यक्ष दांगी अशोक कुमार व जिला महासचिव देवेन्द्र कुमार दांगी ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में लगभग 175 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा शिल्ड, मेंडल दे कर पुरस्कृत किया गया. इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा बारी बारी से स्वतंत्रता सेनानी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव कुमार चन्द्रदेव दांगी, प्रमोद दांगी, अशोक कुमार, अजीत कुमार, महेश दांगी, अरुण कुमार, निरंजन कुमार, शशि दांगी, बिनोद कुमार, उदय कुमार, उमेश दांगी, कृष्ण देव दांगी, मुरारी दांगी, जयप्रकाश दांगी, वीरेंद्र महंत, भोला दांगी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है