22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये पंडित जवाहर लाल नेहरू

प्रखंड क्षेत्र के नमन विद्या पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विधा पीठ स्कूल सहित अन्य स्कूलो में बाल दिवस के मौके पर स्कूलों में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती मनायी गयी.

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के नमन विद्या पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विधा पीठ स्कूल सहित अन्य स्कूलो में बाल दिवस के मौके पर स्कूलों में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती मनायी गयी. वहीं नमन विद्या पब्लिक स्कूल में सभी शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति में केक काट कर पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनायी. मौके पर डायरेक्टर-वेद प्रकाश, प्रिंसिपल अर्चना कुमारी, वॉइस प्रिंसिपल अर्चना मुर्मू, जितेंद्र कुमार,पवन कुमार,गोरेलाल मनीष, ऋतु कुमारी,नेहा कुमारी,नेहा साव,राजेश कुमार, अमन कुमार, निशा कुमारी, खुशबू कुमारी, करिश्मा कुमारी, रोहित कुमार, सहित बच्चे उपस्थित थे.

सभी शिक्षक संस्थान में मनी चाचा नेहरू की जयंती

झाझा. साराडोनिक्स उचत्तर विद्यालय, सनफ्लावर एकेडमी, ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल धोबियाकुरा ,संत कोलंबस विद्यालय एकडारा, झाझा पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल समेत सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षकाओं की उपस्थिति में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनायी. विद्यालय में शिक्षक व छात्रो ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया व कई संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया. विद्यालय प्राचार्य विष्णु शर्मा ने कहा कि नवभारत के महान शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, शांति दूत, साहित्यकार, प्रथम प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के मौके पर बाल दिवस मनाई जा रही है. यह छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी उनके आदर्शों पर चलकर काम करने की बात कहा है. मौके पर कई छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें