22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : क्षतिग्रस्त बेली पुल की मरम्मत का कार्य शुरू, परिचालन को पूरे तरीके से कर दिया गया बंद

बीते 16 सितंबर को पानी के तेज बहाव के कारण बेली ब्रिज के पिलर हुए थे क्षतिग्रस्त

सोनो.

बरनार नदी पर सोनो-चुरहेत के बीच क्षतिग्रस्त बेली ब्रिज की मरम्मत का कार्य गुरुवार को शुरू हो गया. कार्यपालक अभियंता की देखरेख में टेक्निक टीम मरम्मत करने में जुट गया है. बीते वर्ष लोहे से बने इस बेली ब्रिज का एक पिलर गत 16 सितंबर को धंसने से क्षतिग्रस्त हो गया था. अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी गुरुवार को ब्रिज पर पहुंचकर शुरू हुए मरम्मत कार्य का जायजा लिया. उनके साथ सोनो सीओ सुमित कुमार आशीष भी थे. मरम्मत कार्य के दौरान पुल से होकर किसी भी तरह के आवागमन को पूरी तरह रोक दिया गया. आवागमन बाधित होने से लोगों को परेशानी होने लगी. हालांकि कहा जा रहा है कि 72 घंटे बाद इस पर परिचालन प्रारंभ हो सकता है. एसडीएम अभय तिवारी ने संवेदक और मरम्मत कर रहे टेक्निक टीम को भी दो से तीन दिनों में मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस बीच बेली ब्रिज पर लगा प्लेट खोल दिया गया है.

16 सितंबर को धंसा था ब्रिज का पिलर

बताते चलें कि बीते वर्ष इसी सितंबर माह में यहां नदी पर स्थित बरनार काजवे के कई पिलर क्षतिग्रस्त होने से सोनो घाट की ओर से काजवे धंस गया था. लोगों की परेशानी को देखते हुए वहां पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फौरन क्षतिग्रस्त काजवे के ऊपर बेली ब्रिज निर्माण का निर्देश दिया था. निर्देश के बाद आनन फानन में बेली ब्रिज पुराने बरनार काजवे के पिलर पर ही खड़ा कर दिया गया था. परिणामतः यह ब्रिज अपनी पहली वर्षगांठ भी नहीं मना सका और 16 सितंबर की सुबह नदी में पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. जिस बरनार काजवे के पुराने पिलर और बेस पर ब्रिज को खड़ा किया था, वह पिलर धंस कर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ब्रिज भी धंस गया. ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर डीएम अभिलाषा शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी पहुंचे थे और एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर आवागमन को बंद कर दिया गया था. तीन दिन बाद भागलपुर से पुल निर्माण निगम के इंजीनियर की एक टीम ने आकर स्थिति का आकलन किया था. इसके बाद दो पहिया और पैदल आने-जाने की स्वीकृति दी गयी थी. भारी व चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद था, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही थी. परेशानी के मद्देनजर क्षतिग्रस्त पिलर व पुल की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ है. इसे दो से तीन दिनों में ठीक करने की बात बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें