तीन दिनों की राहत के बाद मौसम ने ली करवट, ठंड से ठिठुरे जिले वासी

जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया. तीन दिनों तक धूप निकलने के बाद बुधवार को तीन बजे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हो पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:14 PM

जमुई. जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया. तीन दिनों तक धूप निकलने के बाद बुधवार को तीन बजे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हो पाया. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने से जिलेवासी ठंड व कनकनी से बेहाल रहे. दिनभर बादल और धुंध के बीच बर्फीली पछिया हवा के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखे. जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे थे. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह में हल्का कोहरा छाया रहा. हालांकि कुछ देर कोहरा का असर खत्म हो गया. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने के साथ कोहरा छाने का पूर्वानुमान है. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान हैं. इस दौरान 9 से 16 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. लगातार बढ़ रहे हैं ठंड जनित रोगों के मरीज – तापमान के उतार चढ़ाव से अस्पतालों में काफी संख्या में लोग ठंड जनित बीमारियों की चपेट में आकर पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दिनों चालीस फीसदी मरीज दम फूलने, रक्तचाप उच्च होने, सीने में दर्द होने, दम घुटने व दूसरी ठंडा जनित बीमारियों के आ रहे हैं. जबकि बच्चों में निमोनिया व कोल्ड डायरिया का प्रकोप हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version