उत्सव में होने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध कर करें निराकरण

दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन व प्रशासनिक तैयारियों को लेकर हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:39 PM

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में आसन्न दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बैठक की. सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी मो नजरूल हक ने बताया कि बैठक में जिले के विधि व्यवस्था के साथ-साथ पूजा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. डीएम ने जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को पूजा उत्सव को लेकर मुख्य बिंदुओं को चिन्हित करने को कहा, ताकि बेहतर ढंग से दुर्गोत्सव का आयोजन हो सके. उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए पर्व के पहले ही निराकरण करें, ताकि पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके. पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांट कर तैयारी करने को कहा, ताकि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि पूजा की तैयारी के लिए अभी हमारे पास पर्याप्त समय है, ऐसे में हमें छोटी-छोटी समस्याओं को भी चिन्हित कर उस पर काम करने की आवश्यकता है, ताकि दुर्गोत्सव उल्लास तथा सौहार्द के साथ मनाया जा सके. बैठक के दौरान एसडीएम अभय तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन ने जिले की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला और पूर्व के वर्षों में पूजा के दौरान किये गये आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की. एसडीओ जमुई ने जिले की सभी दुर्गा पूजा समिति की सूची उपलब्ध करायी और कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया. डीएम ने कहा कि सभी पूजा समिति अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर शांतिपूर्ण पूजा का आयोजन करेंगे. पूजा को लेकर सभी पदाधिकारी शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे. इस दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सभी जरूरी उपाय ससमय पूरा करने को कहा गया. उन्होंने सख्त निदेश देते हुए कहा कि किसी को आस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. दुर्गा पूजा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर कार्य योजना तैयार करने की बात कही, ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं व गाड़ियों को किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलों के सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version