संत रैदास के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
स्थानीय नवयुवक संघ के सदस्यों ने बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के मैदान में संत शिरोमणि रैदास जी की जयंती मनायी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/JAMUI-landmark-1-1024x683.jpg)
सोनो. स्थानीय नवयुवक संघ के सदस्यों ने बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के मैदान में संत शिरोमणि रैदास जी की जयंती मनायी. लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव सह पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार मंडल सहित कई मुख्य अतिथियों व सदस्यों ने संत रैदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. गणमान्यों ने अपने संबोधन में संत रैदास जी को उच्च कोटि का विचारक और समाज सुधारक बताया. उनकी वाणी में भक्ति की सच्ची भावना थी. समाज में सबों के हित की कामना व मानव प्रेम उनके संदेश थे. प्राणियों में ईश्वर के अंश होने और सबों से प्रेम की भावना के कारण वे संत की श्रेणी में आ गए थे. उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन कामदेव सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम संघ के सदस्य गौतम दास, सुंदर दास, दिलीप कुमार, भोला लहेरी सहित अन्य सदस्यों ने आयोजित किया. मौके पर प्रदीप कुमार आर्य, रिंटू मंडल, राजेश मंडल सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे. जयंती पर संघ द्वारा सद्भाव क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है