14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू के बताये मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को जिले भर में स्वच्छता अभियान व अन्य कार्यक्रम किया गया.

जमुई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को जिले भर में स्वच्छता अभियान व अन्य कार्यक्रम किया गया. इस दौरान लोगों ने महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी चंद्रप्रकाश, एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन ही हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं. एसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों को अपनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

डीएम ने स्वच्छता अभियान में अच्छे कार्य करने वाले को किया सम्मानित

संवादकक्ष में स्वच्छता ही सेवा है के आलोक में सम्मान समारोह का किया गया. इस दौरान उन सभी स्वच्छता चैंपियंस को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया है. उपस्थित सभी पदाधिकारी व कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा है के तहत शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मो इरफान आलम, एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

आयोजित की गयी क्विज प्रतियोगिता

झाझा. प्रखंड स्थित बाल संस्कारशाला केंद्र मध्य विद्यालय बैजला परिसर में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार के द्वारा गांधी जयंती पर क्विज का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर विद्यालय प्रभारी सुरेश यादव, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, नीतीश कुमार सूर्य समेत काफी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थी.

मां ललिता प्ले स्कूल में मनायी गयी गांधी जयंती

चकाई. प्रखंड स्थित मां ललिता प्ले स्कूल चकाई में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिन्हा, उप प्राचार्या सीमा कुमारी, शिक्षिका मंजूषा मुर्मू , अंकिता कुमारी के साथ-साथ छात्र-छात्रा ने दोनों महापुरूष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें