16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में शुद्ध पेयजल की सुविधा करें बहाल

गिद्धौर के मौरा पहुंचे डीएम, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

गिद्धौर. डीएम राकेश कुमार शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के मौरा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने एसडीओ अभय कुमार तिवारी, सीएस डा कुमार महेंद्र प्रताप, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी शिवशंकर दयाल व सीओ आरती भूषण साथ मौरा पंचायत में पेयजल से जुड़ी समस्या का जायजा लिया. डीएम ने मौरा गांव के वार्ड नंबर 3, 4, 6 एवं 7 में नल-जल योजना का जायजा लिया. इस दौरान पंचायत के मुखिया धनराज यादव, उप मुखिया आरती कुमारी, ग्रामीण महादेव मंडल व निशिकांत मंडल ने डीएम को उक्त वार्डों में नल-जल योजना के फेल होने की बात बतायी. ग्रामीणों की बात सुनते ही डीएम ने कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल को नल-जल योजना के तहत लगायी व बंद पड़ी पानी टंकी व क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दो के दिनों के अंदर दुरुस्त कर संबंधित वार्डों में पेयजल की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया, ग्रामीणों की पेयजल समस्या को देखते हुए डीएम ने कहा की आप लोग निश्चिंत रहे, दो दिनों के अंदर आप लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया जाएगा. डीएम ने जिन वार्डों में नल-जल योजना का पानी अब तक नहीं पहुंच पा रहा है, वैसे घरों में नल-जल योजना के शुद्ध पेयजल को पहुंचाने के लिए उक्त वार्डों के पानी टंकी में लगे मोटर की क्षमता को बढ़ाने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इसके साथ ही महादलित टोलों में पेयजल को ले उत्पन्न हुए संकट को युद्ध स्तर पर कार्य कर अविलंब खत्म करने की बात कही. उन्होंने किसी भी हाल में ग्रामीण इलाकों में बनी पानी टंकी बंद नहीं रहे. वहीं मौके पर महादलित टोला के ग्रामीणों ने डीएम से चापाकल के खराब रहने की शिकायत की. इसपर डीएम ने मौके पर ही आधा दर्जन से अधिक बंद पड़े चापाकलों को ठीक कर रिपोर्ट करने का निर्देश जेई पीएचईडी को दिया. इस दौरान डीएम ने नदी में गड्ढा खोद पानी ले जाने की खबर पर संज्ञान लेते हुए, बरनार नदी में बने दर्जनों गड्ढों को भी देखा व मौके पर मौजूइ पीएचईडी के जेई ओमप्रकाश कुमार को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ग्रामीण नदी के दूषित जल सेवन न करें, इसकी जवाबदेही आप की बनती है. हर हाल में गांव के लोगों को पानी टंकी को दुरुस्त करा शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाये, नहीं तो आप पर कार्रवाई तय है. मौके पर ग्रामीण अशोक सिंह, साकिंद्र मांझी, वार्ड सदस्य पुतुल मांझी, जीवलाल यादव, प्रमोद यादव, देवेंद्र यादव सहित दर्जनों महिला व पुरुष ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें