दो मोटर साइकिल की टक्कर में सेवानिवृत्त वनरक्षी की मौत, एक जख्मी

थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा झाझा मुख्य मार्ग में बीते सोमवार देर संध्या को सुजनी डोमाचक मोड़ के समीप दो बाइक आपस में टकरा गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:21 PM

लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा झाझा मुख्य मार्ग में बीते सोमवार देर संध्या को सुजनी डोमाचक मोड़ के समीप दो बाइक आपस में टकरा गयी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज जमुई में एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना की खबर सुन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत हरला पंचायत के रामपुर गांव वासी सेवानिवृत्त वनरक्षी मुरारी यादव के रूप मेंग्की गयी है. डोमाचक गांव वासी भरत यादव के पुत्र छोटू यादव घायल है. जानकारी के अनुसार, मुरारी लक्ष्मीपुर बाजार से अपनी बाइक से एक व्यक्ति के साथ आ रहे थे. इसी बीच कोहबरवा झाझा मुख्य मार्ग में सुजनी डोमाचक मोड़ के पास आगे जा रहे एक ट्रैक्टर को ओवर टेक कर आगे निकलने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गयी. इस हादसे में मुरारी के सिर में गंभीर चोटें लगी. जबकि दूसरी बाइक पर सवार भी जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए जमुई लाया. जहां सेवानिवृत्त वनरक्षी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि घायल को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सेवानिवृत्त वनरक्षी की मौत की खबर सुन मृतक के घर में कोहराम मच गया. वही पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version