रिटायर्ड सैनिक बने नशा खुरानी के शिकार, भर्ती

आरा से जमुई पुलिस लाइन आ रहे थे रिटायर्ड सैनिक, 112 नंबर की पुलिस टीम में हुआ था चयन

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:08 PM

जमुई. पटना-जसीडीह रेलखंड पर नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने शनिवार को एक रिटायर्ड सैनिक को अपना शिकार बना लिया व सभी सामान लेकर फरार हो गये. जमुई रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने उक्त रिटायर्ड सैनिक को ट्रेन से उतारकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. नशा खुरानी गिरोह के शिकार हुए रिटायर्ड सैनिक की पहचान आरा जिले के सकलपुरा गांव निवासी उमेश शंकर शुक्ला के रूप में हुई है. बताया जाता है उमेश शंकर शुक्ला का चयन 112 नंबर की पुलिस टीम में हुआ था. शनिवार को वो ट्रेन में सवार होकर ड्यूटी ज्वाइन करने जमुई पुलिस लाइन आ रहे थे. रास्ते में ही नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने उन्हें अपना शिकार बनाते हुए उनका सभी सामान लूट लिया. जमुई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने उनको उतार दिया. जब इसकी जानकारी जीआरपी को मिली तो जीआरपी ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भिजवा दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी है.

बोले जीआरपी इंस्पेक्टर

जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज देव ने बताया कि कुछ लोगों ने जानकारी दी कि प्लेटफार्म संख्या दो पर एक व्यक्ति नशे की हालत में पड़ा है. सूचना के बाद उक्त व्यक्ति के पास पहुंचा और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति को किसी ने ट्रेन से जमुई रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. उक्त व्यक्ति के पास मिले कागजात से पता चला कि वो 112 नंबर की पुलिस टीम ज्वाइन करने जमुई पुलिस लाइन आये थे. इसके उपरांत उनके परिजन को सूचना दी गयी है. फिलहाल जीआरपी मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version