दाखिल-खारिज के लिए शाम में कमरे पर बुलाता है राजस्व कर्मचारी

जिलाधिकारी को आवेदन देकर महिला ने कार्रवाई की लगायी गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:43 PM

जिलाधिकारी को आवेदन देकर महिला ने कार्रवाई की लगायी गुहार जमुई.

खैरा अंचल के गोपालपुर पंचायत की एक महिला ने एक राजस्व कर्मचारी पर काफी संगीन आरोप लगाये हैं. विधवा महिला ने दाखिल खारिज के नाम पर कर्मचारी पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कहा कि राजस्व कर्मचारी दाखिल खारिज करने के लिए मुझे शाम सात से आठ बजे के बीच अपने कमरे पर बुलाता है. इसे लेकर महिला ने डीएम को आवेदन दिया है. महिला ने बताया कि विधवा हूं तथा मेरे पति ने मौत से पहले एक डिसमिल जमीन मेरे नाम से केवाला किया था. इसमें दाखिल खारिज के लिए मैं राजस्व कर्मचारी के पास गयी. इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज के लिए दस हजार रुपए मांगे. महिला ने बताया कि दो बार में मैंने उसे किसी तरीके से दस हजार रुपए दिया, इसके बाद मेरे केवाला को ऑनलाइन किया गया. पर राजस्व कर्मचारी ने कहा कि मेरे पति के नाम से ऑनलाइन नहीं हुआ है, जिस कारण मेरा दाखिल खारिज नहीं हो सकता है. मैं बार-बार निवेदन करती रही, परंतु कर्मचारी नहीं माने. आवेदन में महिला ने कहा है कि मैं एक विधवा औरत हूं तथा मेरे सौतन का लड़का कुछ पैसे देकर राजस्व कर्मचारी के जरिए मुझे परेशान करा रहा है. महिला ने बताया कि कर्मचारी मुझे अपने कमरे में शाम में बुलाता है. मैं वहां जाने से डरती हूं. महिला ने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

बोले सीओ, महिला के आरोप मनगढ़ंत

वहीं खैरा अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. महिला के द्वारा जो भी आरोप लगाये गये हैं वे मनगढ़ंत हैं, किसी के बहकावे में आकर महिला ने यह आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी महिला ने दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था तथा उसके मामले पर कार्रवाई की गयी थी, अभी भी उसके मामले पर कार्रवाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version