15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व कर्मचारी क्षेत्र में जाकर करेंगे काम

सीओ ने शिड्यूल किया जारी

चकाई. सीओ राज किशोर साह ने मंगलवार को अंचल कार्यालय में आवश्यक बैठक कर राजस्व कर्मचारी के अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कार्य करने को लेकर शिड्यूल जारी किया है. उन्होंने बताया कि आमलोगों का कार्य सुगमता से हो सके, इसके मद्देनजर ही यह शिड्यूल जारी किया गया है. इसके तहत सभी राजस्व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित स्थल पर पहुंचकर राजस्व संबंधित कार्य करेंगे.

म्यूटेशन पर विशेष ध्यान देने और ग्रामीणों के कार्यों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश:

सीओ ने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने निर्धारित स्थल पर समय से पहुंचकर राजस्व संबंधित मामलों का निष्पादन करें, ताकि लोगों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े. सीओ ने राजस्व कर्मचारियों को म्यूटेशन पर विशेष ध्यान देने और ग्रामीणों के कार्यों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

जारी किया गया शिड्यूल:

सीओ ने बताया कि शिड्यूल के अनुसार राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार सिन्हा आगामी सोमवार को फरियताडीह पंचायत सामुदायिक भवन तेतरिया में, मंगलवार को पंचायत भवन गजही में, बुधवार को नौवाडीह पंचायत स्थित पंचायत भवन करही में, गुरुवार को दुलमपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन घटियारी में उपस्थित रहकर दिन के 11:00 बजे से 1:00 बजे राजस्व संबंधित कार्यों का निबटारा करेंगे. राजस्व कर्मचारी बिनोद चौधरी बुधवार को बोंगी पंचायत स्थित पंचायत भवन बोगी में, गुरुवार को बरमोरिया पंचायत स्थित सामुदायिक भवन पन्ना में, राजस्व कर्मचारी परिमल नायक सोमवार को गढ़वा पंचायत स्थित पंचायत भवन में, मंगलवार को कल्याणपुर पंचायत के दुबे स्थान पियारफेड में, राजस्व कर्मचारी संतोष यादव सोमवार को पंचायत सरकार भवन पोझा में, मंगलवार को सामुदायिक भवन बामदह में, बुधवार को चोफला पंचायत के गनैया में, राजस्व कर्मचारी निर्मल कुमार मंगलवार को नावाडीह सिलफरी स्थित पैक्स गोदाम नावाडीह में, बुधवार को पंचायत सरकार भवन माधोपुर में उपस्थित रहकर राजस्व कार्य करेंगे. राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार सोमवार को रामसिंहडीह पंचायत स्थित पंचायत भवन केवाल में, मंगलवार को पंचायत भवन नोनियातारी में, बुधवार को घुटवे पंचायत स्थित छतदार चबूतरा घुटवे में राजस्व कार्य करेंगे. राजस्व कर्मचारी विनीत कुमार सोमवार को पंचायत सरकार भवन बेरवारी चकाई में, मंगलवार को पंचायत भवन ठाढी में, बुधवार को पंचायत सरकार भवन चंद्रमंडीह में उपस्थित रह कर कार्य करेंगे. राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार सोमवार को पंचायत भवन कियाजोरी में, मंगलवार को पेटरपहाड़ी पंचायत स्थित पंचायत भवन बालागोजी में, बुधवार को पंचायत भवन रामचंद्रडीह में राजस्व कार्य का निष्पादन करेंगे. राजस्व कर्मचारी रवि शेखर मंगलवार को सरौन पंचायत के सामुदायिक भवन कठवारा में, सोमवार व बुधवार को परांची पंचायत स्थित पंचायत भवन नावाडीह में राजस्व से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे. शेष दिनों में अंचल कार्यालय चकाई में उपस्थित रहकर अपने-अपने पंचायत से संबंधित राजस्व कार्य करेंगे.

मौके पर थे मौजूद:

मौके पर राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार सिन्हा, बिनोद चौधरी, परिमल नायक, संतोष यादव, निर्मल कुमार, नीतीश कुमार, विनीत कुमार, विपिन कुमार, रवि शेखर, प्रधान लिपिक केदार यादव, डाटा एंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें