नीलाम पत्र वाद व राजस्व कार्यों को लेकर की गयी समीक्षा बैठक
डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से नीलाम पत्र वाद व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी.
जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से नीलाम पत्र वाद व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. जानकारी देते डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में दाखिल-खारिज, अवैध जमाबंदी, राजस्व वसूली जैसे संबंधित मामलों को लेकर गहन चर्चा क़ी. इस दौरान जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारी के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी सीओ, बीडीओ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से उपस्थित थे. उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने, निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार राजस्व वसूली करने, आमजन को न्याय दिलाने पर जोर दिया. साथ ही सभी अधिकारियों को भूमि व राजस्व मामलों का तेजी से निबटारे करने का निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है