बीपीएससी की 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर की गयी समीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी.
जमुई. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी. जानकारी देते हुए सूचना ए्वं जन संपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि अध्यक्ष के द्वारा वीसी के जरिये परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजन को लेकर निर्देश दिया गया. परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाये रखने और हर स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार आगामी 13 दिसंबर को संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होना है. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है