अब प्रत्येक सप्ताह पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की होगी समीक्षा: बीडीओ
बिना सूचना के किसी को मुख्यालय नहीं छोड़ने का दिया आदेश
झाझा. बीडीओ रविजी ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक में बीडीओ ने पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, लेखापाल व अन्य कर्मचारियों को बिना सूचना के प्रखंड मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी लाने के लिए हम सबों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि क्षेत्र के कबीर अंत्येष्टि, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वच्छता सहित पंचायत की अन्य योजना को गति देने के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि इस समय प्रत्येक क्षेत्र में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके लिए हम सबों को विशेष रूप से सजग रहकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और उस पर तेजी से अमल भी किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को पंचायत में घूम-घूम कर लोगों की समस्याओं को सुनने व उनकी समस्या के समाधान करने को लेकर भी विचार विमर्श किया. मौके पर बीपीआरओ समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है