16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पात्र लाभुकों का ही आवास योजना के लिए होगा सर्वे- बीडीओ

चकाई प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ कृष्ण कुमार की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार झा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर किए जा सर्वे कार्य की समीक्षा की गयी.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ कृष्ण कुमार की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार झा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर किए जा सर्वे कार्य की समीक्षा की गयी. मौके पर बीडीओ ने सर्वे कार्य में लगे सभी आवास सहायक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को सर्वे कार्य मंगलवार तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले एससी एवं एसटी कोटि के योग्य लाभुकों का सर्वे कार्य पूर्ण कर सूची कार्यालय में जमा करना है. उसके बाद शेष बचे योग्य परिवारों का सर्वे कार्य को पूर्ण किया जायेगा. सर्वे के दौरान इस बात का विशेष ध्यान देना है कि जो परिवार आवास योजना का लाभ लेने के पात्र हैं उन्हीं परिवारों का सर्वे किया जायेगा. किसी भी स्थिति में ऐसे परिवार का सर्वे नहीं किया जाएगा जो आवास लेने के मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं. उन्होंने सर्वे कार्य में लगे सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे कार्य के दौरान अगर कोई व्यक्ति व्यवधान उत्पन्न करता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दें. ऐसे लोगों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बैठक में उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार झा ने बताया कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड होना आवश्यक है. ऐसे में जो पात्र व्यक्ति होंगे उनका जॉब कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए सर्वे के दौरान ही पात्र लोगों को चिन्हित किया जाएगा. मौके पर कार्यपालक सहायक राजीव कुमार सिन्हा सहित सर्वे कार्य में लगे पंचायत सचिव, आवास सहायक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें