इनामी अपराधी अजीत राम ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

50 हजार के इनामी अपराधी अजीत राम ने मंगलवार को जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:35 PM

जमुई. 50 हजार के इनामी अपराधी अजीत राम ने मंगलवार को जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. अजीत राम पर हत्या की घटना में शामिल होने सहित कई अलग-अलग मामले दर्ज थे तथा उसके खिलाफ पुलिस ने 50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस लगातार अजीत राम की तलाश कर रही थी और उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. आखिरकार पुलिस दबिश के कारण अजीत राम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि अजीत राम वर्तमान में उड़ीसा राज्य के पुरी में छिपा हुआ था. इधर अजीत राम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण मंगलवार को वह सीधे उड़ीसा से जमुई कोर्ट पहुंचा और उसने आत्मसमर्पण कर दिया. वह पिछले कई सालों से पुलिस से बचने के लिए जगह बदलकर अलग-अलग शहरों में रह रहा था. बताते चले की सोने थाना क्षेत्र के फरका का गांव निवासी उल्फत मियां के घर पंचायत के दौरान गोलीबारी मामले में डॉ. शमसुद्दीन की मौत हो गई थी. इस मामले में भी अजीत राम का नाम सामने आया था. पुलिस अजीत राम की लगातार तलाश कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version