शातिर मिथुन रविदास पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम किया घोषित
गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा, ताराडीह गांव का है रहनेवाला
जमुई. जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा, ताराडीह गांव के रहने वाले शातिर अपराधी मिथुन रविदास के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की है. अगर कोई भी पुलिसकर्मी उसे गिरफ्तार करता है या किसी भी नागरिक की सूचना पर उसकी गिरफ्तारी होती है, तब उसे यह इनाम दिया जायेगा. गौरतलब है कि मिथुन रविदास पर पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं तथा पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी भी कर रही है. ऐसे में उसके खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर मिथुन रविदास को गिरफ्तार करता है तब उसे यह इनाम दिया जायेगा. इसके अलावा कोई भी नागरिक या पुलिसकर्मी मिथुन रविदास के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा, उसे भी इनाम की राशि दी जायेगी.
आठ आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण
जमुई. अलग-अलग अपराधिक मामले में फरार चल रहे आठ आरोपितों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेडिकल जांच के लिए उनको सदर अस्पताल लाया गया. आत्मसमर्पण करने वाले आरोपितों में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोटाजोर गांव निवासी रामदेव यादव, गोपी यादव, लक्ष्मीपुर के केनुहट गांव निवासी छत्तीस कुमार, लक्ष्मीपुर निवासी चंदन दास, टाउन थाना क्षेत्र के सतगामा निवासी उदय पासवान और वैशाली जिले के राघोपुर गांव निवासी अंशु कुमार, सत्येंद्र कुमार, रणधीर कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि अलग-अलग मारपीट, बेल टूटी, चोरी और शराब मामले में सभी आरोपित फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बढ़ती दाबिश के कारण बुधवार को जमुई कोर्ट पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया. मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है