सुरक्षाबलों को मिली सफलता, नक्सलियों की सूचना पर छापा राइफल व विस्फोटक बरामद
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त क्षेत्र स्थित गांव चिलकाखार के दक्षिण पहाड़ी जंगल इलाके से सुरक्षाबलों व पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक एसएलआर, कारतूस, मैगजीन, विस्फोटक, वायरलेस सेट व अन्य नक्सल सामग्री को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, जो एसएलआर बरामद किया गया है वह जीआरपी से लूटा गया था.
जमुई : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त क्षेत्र स्थित गांव चिलकाखार के दक्षिण पहाड़ी जंगल इलाके से सुरक्षाबलों व पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक एसएलआर, कारतूस, मैगजीन, विस्फोटक, वायरलेस सेट व अन्य नक्सल सामग्री को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, जो एसएलआर बरामद किया गया है वह जीआरपी से लूटा गया था.
इसका मामला झाझा थाने में दर्ज है. सूचना मिली थी नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं, जिसके बाद छापेमारी की गयी. एसपी (अभियान) सुधांशु कुमार व एसएसबी, चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि चिलकाखार इलाके में नक्सलियों की बैठक हो रही है. इसके बाद छापेमारी की गयी. इसी दौरान चिलकाखार से दक्षिण लगभग एक किलोमीटर पहाड़ी जंगल की ओर जाने पर झोंपड़ीनुमा जगह पर हलचल दिखायी पड़ी. सुरक्षाबलों की गतिविधि की सूचना मिलते ही सभी जंगल की ओर भाग गये. वहां छुपकर रखे गये एसएलआर, कारतूस, कई मैगजीन, वाकी टॉकी, बड़ी संख्या में सिम कार्ड समेत काफी नक्सली सामान बरामद किये गये.