राजद ने चलाया सदस्यता अभियान
पूर्व विधायक सावित्री देवी, राजद नेता विजयशंकर यादव के नेतृत्व में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ठाढी पंचायत के गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया.
चकाई. पूर्व विधायक सावित्री देवी, राजद नेता विजयशंकर यादव के नेतृत्व में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ठाढी पंचायत के गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान दो सौ से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया. जानकारी देते हुए पूर्व विधायक सावित्री देवी ने बताया कि राजद की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रखंड क्षेत्र के ठाड़ी, विशोदह, सिजुवा, दोतना, मोहलिया गांव में अभियान चलाया गया और नये-नये लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया. उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार हमलोग प्रत्येक बूथ पर 50 सदस्य बनाने का रहे हैं. सदस्यता अभियान को लेकर सभी वर्ग के लोगों में उत्साह है लोग खुशी-खुशी पार्टी सदस्यता ले रहे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा लाये गये माई-बहिन मान योजना अन्य लाभकारी घोषणा किये जाने से लोगों में राजद के प्रति काफी विश्वास जगा है. राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि महंगठबंधन की सरकार बनने पर ही सभी वादे पूरे होंगे. एनडीए सरकार सिर्फ घोषणा करती है, सिर्फ घोषणा करने वाली सरकार को लोग पहचान चुके हैं और समय पर जबाब देने को तैयार हैं. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज मुर्मू ,रामविलास यादव, मनोज यादव के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है