राजद ने चलाया सदस्यता अभियान

पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव के नेतृत्व में राजद द्वारा पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया तथा पार्टी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:30 PM

चकाई. पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव के नेतृत्व में राजद द्वारा पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया तथा पार्टी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया गया. पूर्व विधायक ने बोगी, बरमोरिया पंचायत के राजाडूंमर, गगनपुर, मधुपुर, गडाए, बिदली, बिसौली बोगी में घर-घर जाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विचारों को बताया. पूर्व विधायक ने कहा कि राजद की सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा. साथ ही पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 एवं माई बहन योजना के तहत सभी मां बहनों को 2500 रुपया प्रति माह दिए जाएंगे. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर हटाकर पुराना मीटर लगाया जाएगा. जिससे आम जनता को राहत मिलेगी. मौके पर विनोद पंडित, दुर्गा यादव, पप्पू यादव ,नलिन सोरेन, भोला किस्कू, मुसो यादव, अनिल यादव, गिरधारी राय, दिनेश यादव, कर्मा हेंब्रम, चंद्रमा हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version