राजद ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत
राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को अलीगंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में राजद का सदस्यता अभियान चलाया.
अलीगंज. राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को अलीगंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में राजद का सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान सत्र 2025 -2028 के लिए अलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 30 लोगों को रशीद काट कर राजद का सदस्य बनाया गया. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव व पार्टी के मजबूती को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है घर-घर जाकर लोगो को राजद का सदस्यता ग्रहण करायी. उन्होने कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर समाज के कमजोर तबके के लोगों को राजद पार्टी से जोड़ने और तेजस्वी यादव के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया गया है. कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं आम कार्यकर्ता पार्टी को बढ़ता है सजाता है और मजबूत बनाता है इसीलिए तेजस्वी यादव के हाथों को और अधिक मजबूत करते हुए इस बार बिहार में राजद की सरकार बनानी है तो संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने का अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर राजद जिला प्रधान महासचिव मुरारी राम, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश साह, प्रदेश सचिव मो शमीम मल्लिक, प्रो सुपेन्द्र यादव, धीरेंद्र यादव, विजय यादव, मो समीम खान, राजेंद्र यादव, कैलाश यादव, राजेश मालाकार, अजित कुशवाहा, औरंजेब, लाडला, योगेंद्र यादव, संतोष कुमार यादवसहित दर्जनों लोग उजस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है