राजद नेताओं ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

राजद बिहार प्रदेश के निर्देश पर जिला स्तरीय राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाबा साहेब प्रतिमा स्थल पर राज्य सरकार नीति के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:35 PM

जमुई. राजद बिहार प्रदेश के निर्देश पर जिला स्तरीय राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाबा साहेब प्रतिमा स्थल पर राज्य सरकार नीति के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव के अध्यक्षता और संचालन जिला प्रधान महासचिव मुरारी राम ने की. मौके राजद नेताओं ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजद के साथ गठबंधन सरकार थी तो जातिगत गणना कराकर 65 प्रतिशत आरक्षण की प्रारूप तैयार किया गया . लेकिन भाजपा के साथ सरकार बनने पर धर्म के नाम पर विकास की बात करने लगा. तब से बिहार की विकास की गति धीमी हो गयी है. अबकी बारी बिहार की है 2025 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार सरकार बनेगी.

सदस्यता अभियान की प्रक्रिया जारी

राजद नेताओं ने कहा कि जमुई जिला में राजद कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को लेकर प्रक्रिया जारी है. धरना के बाद एक शिष्टमंडल राज्यपाल बिहार के नाम पर लिखित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. इस दौरान प्रदेश सचिव गोल्डन आंबेदकर, व्यवसायिक जिला अध्यक्ष मुकेश साव, राजद नेता रामदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रयाग यादव, खैरा प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार चौहान, खैरा प्रखंड सचिव अशोक दास, झाझा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, झाझा अनुसूचित जाति अध्यक्ष साधु शरण दास, लक्ष्मीपुर प्रखंड अनुसूचित जाति अध्यक्ष नरेश आजाद, खैरा प्रखंड अनुसूचित जाति अध्यक्ष सकलदेव रविदास, राजद युवा नेता सकिंदर दास सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version