माई-बहिन मान योजना से लोगों को होगा सीधा लाभ: सावित्री देवी

प्रखंड अंतर्गत विशनपुर और थमहन गांव में सदस्यता अभियान को लेकर राजद की एक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:33 PM

सोनो. प्रखंड अंतर्गत विशनपुर और थमहन गांव में सदस्यता अभियान को लेकर राजद की एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सुमन शेखर शर्मा ने की. मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक सावित्री देवी व राजद नेता विजय शंकर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संदेश को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सितंबर माह से ही सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. गांव-गांव में जाकर सभी जाति-धर्म के लोगों को संगठन से जोड़ना है. सदस्यता अभियान जनवरी माह तक ही समाप्त कर लिया जायेगा. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा माई बहिन मान योजना के बाबत कहा कि इसका सीधा लाभ बिहार के करोड़ों माई-बहनों को मिलेगा. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन, बलराम मंडल, युवा प्रखंड अध्यक्ष सेवक यादव, महेश दास, उपेंद्र यादव, महेंद्र यादव, निरपत साह, महेंद्र दास, पंकज शाह, दिलीप यादव, हरि यादव, खीरू, सुरेश यादव, अर्जुन यादव, जाकिर अंसारी, डब्लू यादव, नारायण यादव, अशोक यादव, बंगाली यादव, मोहन यादव के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version