Jamui news : राजद ने निकाली माई-बहिन योजना जागरूकता रथयात्रा

-सरकार बनते ही एक महीने के बाद महिलाओं के खाते में जायेगी 2500 रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:00 PM

गिद्धौर. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक पार्टियों अभी से ही जुट गयी हैं, इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अभी से ही आम जन मानस को अपनी और आकर्षित करने की मंशा से विभिन्न पार्टियों के लोग आम जनमानस को भुनाने का प्रयास कर रहें हैं. इसी उद्देश्य के तहत राष्ट्रीय जनता दल के झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र यादव की अगुआई में राजद के माई बहिन योजना के प्रचार-प्रसार एवं योजना के लाभ से आम जन मानस को जागरूक करने के लिए माई बहन योजना प्रसार रथ को झाझा विधानसभा में रवाना किया गया है. उक्त कार्यक्रम के तहत गिद्धौर में राजद कार्यकर्ताओं को माई बहन योजना की जानकारी देते राजद नेता राजेंद्र यादव ने बताया कि बिहार में राजद के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव अगर बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो माई बहिन योजना को लागू करेंगे इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह राशि लाभार्थी के खाते में सीधे हस्तांतरित किये जायेंगे. उन्होंने आगे कहा कि राजद की सरकार बनते ही एक महीने बाद इस योजना की शुरुआत कर दी जायेगी. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं से झाझा विधानसभा में घूम-घूम कर लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक करने की कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने कहा की बिहार आज भी गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है. हमारे नेता तेजस्वी यादव बेरोजगारी को हटाने के लिए इस मुहिम की शुरूआत कर दी है. सरकार में आने के बाद 05 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी देने का हमारा प्रयास है. इस मौके पर राजद कार्यकर्ता राज कुमार यादव, उमेश यादव, उपेंद्र यादव, शंभु कुमार, अशोक यादव, उमा शंकर यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version