विस चुनाव को लेकर हर बूथ पर बनाएं 50 सदस्य

सदस्यता अभियान को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम किस्कू की अध्यक्षता में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:38 PM

चकाई. सदस्यता अभियान को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम किस्कू की अध्यक्षता में की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव मौजूद थे. बैठक में पार्टी सदस्यता अभियान पर गहन चर्चा किया गया तथा हर बूथ पर 50 सदस्य बनाने का टास्क पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को दिया गया. तथा सदस्यता अभियान के लिए रसीद का भी वितरण किया गया. बैठक में बताया गया कि दिसंबर माह तक हर हाल में सदस्यता अभियान का कार्य पूर्ण कर लेना है. पूर्व विधायक ने कहा कि अभियान को गति देने के लिए वह खुद पंचायत अध्यक्षों के साथ गांव-गांव का भ्रमण करेंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहवान किया. पूर्व विधायक ने कहा कि सरकारी कार्यालय में घूसखोरी चरम पर है. बिना घूस दिए जनता का काम नहीं हो रहा है. राजद इसका कड़ा विरोध करेगा. राजद नेता विजय शंकर यादव ने बिना नाम लिए कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि विकास के मामले में असफल रहे हैं. आज आम जनता की सरकारी कार्यालय में कोई सुनने वाला नहीं है. अधिकारी मनमौजी हो गए हैं. उन्हें जनप्रतिनिधि का डर नहीं रहा. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. जनता का शासन समाप्त हो गया है. सरकारी कार्यालय में अधिकारियों का शासन चल रहा है. बैठक में विंदेश्वरी यादव, उपेंद्र शर्मा, मनोज राय, घनश्याम यादव, बैजनाथ दास, रविंद्र यादव, युगल किशोर यादव, राजकुमार यादव, नरेश यादव, राजेंद्र यादव, श्याम सुंदर यादव, शिव शंकर चौधरी, लक्ष्मण पंडित, प्रवीन चंद्र, प्रो चंद्रशेखर पंडित, रघुवंश राय, पूर्व जिप सदस्य सुरेश राम, सुरेश पासवान, विनय किस्कू, प्रकाश शाह, शंकर दास, सिकंदर यादव, रसिक मरांडी, राजेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version