उच्च विद्यालय बिचकोड़वा में लगाया गया आरओ

चकाई प्रखंड अंतर्गत दुलमपुर पंचायत के उच्च विद्यालय बिचकोड़वा में यूको बैंक चकाई के सौजन्य से शुद्ध पेयजल हेतु आरओ लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:48 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत दुलमपुर पंचायत के उच्च विद्यालय बिचकोड़वा में यूको बैंक चकाई के सौजन्य से शुद्ध पेयजल हेतु आरओ लगाया गया. जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया. मौके पर पांडेय ने कहा कि मंत्री सुमित कुमार सिंह के पहल पर एवं चकाई यूको बैंक के सहयोग से छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरओ लगाया गया है. अब यहां के बच्चों एवं कर्मियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि बहुत सी बीमारियों का जड़ दूषित पानी है. दूषित पानी के सेवन से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में यूको बैंक द्वारा की गयी यह पहल सराहनीय है. इससे यहां के बच्चों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों से निजात मिल सकेगा. मौके पर अल्पसंख्यक सेल के प्रखंड अध्यक्ष मो अहमद, पैक्स अध्यक्ष बुल्लू कुमार सिंहा, मिथिलेश राय, जदयू पंचायत अध्यक्ष मो नजमुल, विद्यानंद राव, रोहित राय, पंचानंद राय, शैलेश दास सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version