Loading election data...

भारी बारिश से चकाई चौक पर सड़क बनी तालाब

आवागमन में राहगीरों व वाहन चालकों को हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:03 PM

चकाई. चकाई चौक पर गुरुवार शाम को हुई बारिश के कारण लगभग तीन फीट पानी जमा हो गया. इस कारण चौक पर तालाब सा नजारा देखने को मिला. वहीं सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण वाहन चालकों समेत पैदल चल रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी बाइक सवार सहित साइकिल चालकों को हो रही है. कई बाइक व साइकिल चालक इस पानी भरी सड़क पर गिर कर चोटिल हो गये. स्थानीय व्यवसायी मोहन केशरी, विजय केशरी आदि ने बताया कि यहां सड़क की दांयी ओर एक पुलिया थी, जिसे मिट्टी से भरकर उसपर कुछ दुकानदार गुमटी बैठा दिया है. इस कारण सड़क पर जमा पानी की निकासी बंद हो गयी है. वहीं दूसरा कारण है कि सड़क के दोनों और जो नाला का निर्माण हुआ है वो सड़क से ऊंचा है जिस कारण पानी नाले से नहीं निकल पाता है. इसी वजह से जरा सी भी बारिश होने के कारण सड़क पर भारी जल जमाव हो जाता है. वहीं विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला शुरू होने में महज कुछ दिन ही शेष है. इस मौके पर प्रतिदिन सैकड़ों कावरिया वाहनों का इस मुख्य सड़क मार्ग से आना जाना लगा रहता है. बड़ी संख्या में कावरियाें का ठहराव चकाई प्रखंड मुख्यालय सहित स्थानीय होटलों में होता है. अगर यही स्थिति बनी रही तो ना केवल यात्रियों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ेगी, बल्कि सड़क पर भारी मात्रा में पानी जमा रहने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. समय रहते स्थानीय प्रशासन को इस समस्या का निदान कर लेना चाहिए अन्यथा किसी भी अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version