सड़क मरम्मत कार्य शुरू, राहगीरों ने हर्ष
झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर सतीघाट मोड़ के समीप जर्जर सड़क के मरम्मति को लेकर बुधवार को कार्य प्रारंभ किया गया.
झाझा. झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर सतीघाट मोड़ के समीप जर्जर सड़क के मरम्मति को लेकर बुधवार को कार्य प्रारंभ किया गया. जिससे स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों में हर्ष देखा गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक कुसुम ने बताया कि इसे लेकर अधिकारियों को पत्र भेजकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था और सोशल मीडिया के साथ-साथ अखबार में भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था. जिस पर अधिकारियों के द्वारा संज्ञान लिये जाने के बाद जर्जर सड़क की मरम्मति हेतु कार्य प्रारंभ किया गया है. उन्होंने सड़क दुरूस्त हो जाने से आवागमन में काफी सहुलियत हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है