सुरक्षित जीवन के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक: डीएम

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर डीएम-सह-सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष अभिलाषा शर्मा, डीटीओ मो इरफान के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:04 PM
an image

जमुई. सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर डीएम-सह-सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष अभिलाषा शर्मा, डीटीओ मो इरफान के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि नये साल की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन पहली जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है जो सड़क पर एक-दूसरे की सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें. यातायात नियमों के पालन करने से सुरक्षा बनी रहती है. विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें, तो हेलमेट अवश्य पहनें और स्पीड को नियंत्रण में रखें, पूरी सावधानी बरतें, जीवन मूल्यवान है. सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम व अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के सभी नियमों का पालन बेहद आवश्यक है. डीएम ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से आमजनों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक किया जायेगा. रथ के माध्यम से जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के फायदे से संबंधित ऑडियो क्लिप लोगों को सुनाया जायेगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. अपर समाहर्ता जमुई, जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई, मोटर यान निरीक्षक जमुई समेत संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version