दिन चढ़ने के साथ ही सड़कें हो जा रहीं सुनसान
तीखी धूप व गर्मी ऐसी, छांव में भी नहीं मिल रही राहत
तीखी धूप व गर्मी ऐसी, छांव में भी नहीं मिल रही राहतजमुई. जिलेवासी लगातार गर्मी से परेशान हैं. उस पर धूप ऐसी निकल रही है कि दस बजे दिन के बाद पांच मिनट के लिए भी धूप में रहना मुश्किल है. छांव में भी कोई खास राहत नहीं मिल रही है. जिले में रविवार को दिनभर तीखी धूप रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. तेज धूप के कारण लोग घर से निकलने तक से कतरा रहे हैं. आवश्यक होने पर धूप में निकलने पर लू लगने की आशंका बनी रहती है. मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान में और वृद्धि होगी. मौसम विभाग द्वारा संभावित आंधी-पानी को लेकर भी किसानों को सचेत करते हुए कहा गया है कि रात में पेड़ के नीचे पशुओं को न बांधें. तेज हवाओं के चलने से आपस में टकराकर पेड़ की डालिया टूट सकती है और पशुधन की हानि होने की आशंका बढ़ जाती है. इसके साथ ही कहा गया है कि तैयार फसलों को यथा शीघ्र सुरक्षित स्थान पर रखें, तैयार सब्जियों की तुड़ाई करें व इस समय बहुत आवश्यक नहीं हो तो फसलों पर दवा का छिड़काव करने से बचें. मौसम शुष्क होने पर ही छिड़काव करें, इससे फसल प्रभावित न हो.
इस मौसम में धूप से बचें:
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि लू से बचाव के लिए सदर अस्पताल में दस बेड का लू वार्ड संचालित है. वार्ड में पंखा, एसी, कूलर लगाया गया है. सभी प्रकार की दवा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि लू लगने पर ज्यादा दवा की आवश्यकता नहीं होती है. लू का अगर कोई भी लक्षण दिखे तो अविलंब अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. खासकर उल्टी का अनुभव हो तो लोगों को अपना इलाज जरूर शुरू करा देना चाहिए. समय से इलाज नहीं होने पर मरीज बेहोश भी हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है