लूट का आरोप लगाने वाला ही निकला लुटेरा, गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बूढ़ीखार निवासी सुधीर मंडल ने सोहजना गांव निवासी एक व्यक्ति पर लूट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:31 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बूढ़ीखार निवासी सुधीर मंडल ने सोहजना गांव निवासी एक व्यक्ति पर लूट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया. त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी संजय यादव समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करते हुए आरोपित को पूछताछ के लिए थाना लाया. सुधीर मंडल ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि वह सीएसपी से एक लाख 10 हजार रुपये निकालकर घर जा रहा था. तभी सोहजना गांव के समीप लघुशंका के लिए लघु शंका करने लगा. इसी बीच सोहजना गांव का एक व्यक्ति आया और मारपीट करते हुए रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गया. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज निकाला. फुटेज में साफ दिख रहा है कि सुधीर मंडल ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया है वह निराधार है. उसने न तो कोई पैसा लूटा और न ही लड़ाई- झगड़ा किया. पुलिस जब कड़ाई से सुधीर मंडल से पूछताछ की तो सारी घटना का सच बता दिया और लूट की रकम पुलिस को सौंपग्दी. तभी पुलिस ने सुधीर मंडल को गिरफ्तार कर लिया. सुधीर मंडल ने पुलिस को बताया कि सीएसपी से निकाले पैसे की वह गबन करने के फिराक में था. पैसे निकालकर वह बाजार स्थित एक साथी के पास रखने के लिए दिया और थाने में जाकर झूठी मनगढ़ंत कहानी कहकर पैसे को लूट बता दिया. इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version