जान मारने के नीयत से घर में घुसकर लूटपाट का आरोप

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में दिया आवेदन, छानबीन में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:39 PM

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में दिया आवेदन, छानबीन में जुटी पुलिस झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बोड़वा पंचायत के रामडीह गांव में सोमवार को दो पक्षों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट करने, जान मारने की धमकी देने व लूटपाट करने का आरोप लगाते थाने में आवेदन दिया है. एक पक्ष के जाफिर अंसारी की पत्नी मुलवा देवी ने अपने आवेदन में बताया कि गांव के परवेज अंसारी, मुबारक अंसारी आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुस आया और मेरे पति को खोजने लगा. इस दौरान उक्त लोगों ने गलत नीयत से मेरा हाथ पकड़ लिया अपने साथ ले जाने लगा. मेरे विरोध करने पर सिर पर हमला कर घायल कर दिया और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी. मेरे गले से चांदी की चेन, घर के बक्से में रखा पांच हजार नकद लूट लिया. वहीं दूसरे पक्ष के मुबारक अंसारी ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि जाफिर अंसारी, फिरोज अंसारी अपने अन्य लोगों के साथ मेरा रास्ता रोक कर गाली देते हुए मारपीट करने लगा. मैं किसी तरह से भागते-भागते घर पहुंचा, लेकिन उक्त लोग मेरे पीछे-पीछे आ गये और ईट-पत्थर से वार करने लगे. घर की महिलाएं जब मुझे बचाने आयी, तो उक्त लोगों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की. इसके बाद उक्त लोग जान मारने की नीयत से मुझे जबरन जंगल की ओर ले जाने लगा. ग्रामीण व घर के सदस्यों के द्वारा बचाव करने पर मारपीट कर छोड़ दिया. इसे लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है .पुलिस दोनों तरफ से 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version