14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : लूटकांड का पर्दाफाश, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

25 अप्रैल की रात्रि लोहारा छठघाट पुलिया के पास की थी छिनतई

जमुई. पुलिस ने 25 अप्रैल की रात्रि नगर थाना क्षेत्र के अचहरी निवासी रूपेश कुमार सिंह और उनके संबंधी के साथ हुए लूट मामले का पर्दाफाश कर लिया है. अपराधी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही लूटी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार सरगना की पहचान लोहरा निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है. एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल की रात्रि रूपेश कुमार सिंह अपने संबंधी के साथ मोटरसाइकिल से अचहरी गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लोहारा छठघाट पुलिया के पास 6 से 7 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर रूपेश व उनके संबंधी से मोटरसाइकिल, पर्स, मोबाइल आदि छीन लिया था. इस संबंध में नगर थाना में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में उस एरिया के सारे सक्रिय गिरोह को खंगाला गया, उनकी हिस्ट्री निकाली गयी. वर्तमान कार्यों को तलाशा गया और डीआइयू टीम द्वारा डेटा निकला गया. मोबाइल लोकेशन की मदद से इस कांड में संलिप्त गिरोह को चिह्नित किया गया और पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान गिरोह के सरगना नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि गिरफ्तार नीरज की निशानदेही पर लूटी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है. कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष अरुण भारती, पुलिस निरीक्षक मिंटू कुमार सिंह, स्वयं प्रभा, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार आदि शामिल थे.

सड़क दुर्घटना में भोपाल के दो व्यक्ति घायल

जमुई.

खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर स्थित मांगोबंदर गांव के समीप शुक्रवार को बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. घायल मध्यप्रदेश के भोपाल जिला निवासी बृजपाल सिंह के पुत्र कुलदीप सिंह, जगन सिंह के पुत्र परविंदर सिंह ने बताया कि हम दोनों अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर कपड़ा, तेल सहित अन्य सामान की बिक्री करते हैं. शुक्रवार की सुबह भी हम दोनों अपना सामान बेचने सोनो बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और हम दोनों घायल हो गये. इलाज के बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें