सिमुलतला (जमुई). थाना क्षेत्र के घोरपारन जंगल में बीते दो अप्रैल को अपराधियों ने मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट ली थी. इसका सिमुलतला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दूसरी घटना काे अंजाम देने के लिए घोरपारन जंगल के पास जुटे अपराधियों को पकड़ा. अपराधी के पास से हथियार के साथ लूटी गयी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद की है. चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के नोनतारा गांव निवासी विजय बास्के का पुत्र मनीष बास्के दो अप्रैल को झाझा से अपने घर लौट रहा था. तभी दो मोटरसाइकिल से चार अपराधियों ने बास्के से मोटरसाइकिल, चांदी की चेन, वीवो मोबाइल और 12 सौ रुपये नकद छीन लिये थे. इस मामले में सिमुलतला थाना में कांड संख्या 35/24 दर्ज किया गया था. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की आरक्षी अधीक्षक को गुप्त जानकारी मिली कि अपराधी घोरपारन जंगल के पास लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे हैं. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार चालक सिपाही रणवीर कुमार, शुभम कुमार, मोनू कुमार पंडित, दिनेश कुमार के साथ डीआइयू की टीम संयुक्त प्रयास से सफलता मिली. गढ़ी थाना क्षेत्र के बाराटाड निवासी बिरजू राय के 38 वर्षीय पुत्र भारत राय, नईम अंसारी 45 पिता इशाक अंसारी केवाल फरियत्ता, खैरा थाना क्षेत्र के केवाल फरियत्ता गांव निवासी इसाक अंसारी के 45 वर्षीय पुत्र नईम अंसारी को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो कट्टा, चार गोली, लूटी गयी मोटरसाइकिल, मोबाइल, एक अन्य लाल रंग का हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल, तीन अतिरिक्त मोबाइल बरामद की गयी.
पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
कट्टा, कारतूस व लूटे गये सामान भी हुए बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement