21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : डकैती मामले का पुलिस ने 24 घंटे से पहले किया खुलासा, पांच धराये

सिकंदरा हत्याकांड में भी पुलिस कर रही छानबीन

जमुई.

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को हुई डकैती के एक मामले का उद्भेदन कर उसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में हुई गोलीबारी के मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि बीते बुधवार को जमुई सदर थाना क्षेत्र के पद्मावत गांव निवासी सविता देवी, पति संजय बिंद के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. सविता देवी अपने देवर के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर पद्मावत जा रही थी. इस दौरान जब वह रास्ते में अगहरा पुलिया के पास पहुंची, तब वहां पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर उसका मंगलसूत्र, लॉकेट सहित कई चीजें लूट कर ली गयी थी. घटना को लेकर पीड़िता ने जमुई सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सदर थाना क्षेत्र के अचहरी गांव निवासी शिवम कुमार पिता साधु यादव सहित चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल ने शिवम कुमार के घर से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया तथा इस मामले में बरूअट्टा निवासी सुभाष वर्मा, पिता शंकर स्वर्णकार को कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया. सुभाष कुमार की निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से गुड्डन तांती उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर सविता देवी से लूटी गयी लॉकेट एवं एक ढोलना को थाना चौक के शारदा ज्वेलर्स की दुकान से बरामद किया गया है. पुलिस ने शारदा ज्वेलर्स के दुकानदार सतीश कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार व तकनीकी शाखा के कर्मी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

कोल्हुआ गोलीबारी कांड में भी दो को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में हुई गोलीबारी की घटना में भी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते एक सितंबर को खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में कुंदन राम को अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. उसका पटना में इलाज चल रहा है. इस घटना में पुलिस ने पहले ही खैरा थाना क्षेत्र में अमारी गांव से पिंटू राम, पिता कामदेव राम को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने इस मामले में दिवाकर राम, पिता भगवान राम तथा पवन राम, पिता राधे राम को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संल्पितता स्वीकार कर ली है. गौरतलब है कि बालू कारोबार को लेकर हुए विवाद के बाद अपराधियों ने कुंदन राम को गोली मार दी थी, जिसके बाद से ही उसका इलाज चल रहा है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन रावत, पुलिस अवर निरीक्षक सफीपुर रहमान तथा खैरा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

सिकंदरा में हुई हत्या मामले में भी पुलिस को मिली सफलता

पुलिस को सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में बीते गुरुवार को हुई हत्या मामले में भी सफलता मिली है तथा पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाकर हत्या में प्रयुक्त कुदाल को जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिर्जागंज गांव में संपत्ति विवाद को लेकर प्रह्लाद यादव की कुदाल से हत्या कर दी गयी थी. इसे लेकर गौतम कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर गोरेलाल यादव, रूपेश यादव एवं छोटे लाल यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया है. उक्त टीम द्वारा गोरेलाल यादव के घर से घटना में प्रयुक्त खून लगे कुदाल को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें