बंधन बैंक कर्मी से दिनदहाड़े 43 हजार की लूट

थाना क्षेत्र के ईंटासागर व धमना मुसहरी के बीच शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बंधन बैंक कर्मी से 43 हजार रुपये लूट लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 5:45 PM

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के ईंटासागर व धमना मुसहरी के बीच शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बंधन बैंक कर्मी से 43 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक बंधन बैंक माइक्रो फाइनांस का कलेक्शन एजेंट वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत गांव निवासी कुमार गौरव जमुई थाना क्षेत्र के पद्मावत एवं सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईंटासागर गांव से ग्रुप लोन का कलेक्शन कर धमना मुसहरी जा रहा था. इसी दौरान ईंटासागर व धमना मुसहरी के बीच एक टर्निंग के समीप कुल्हाड़ी लिये खड़े दो अपराधियों ने कुल्हाड़ी से बाइक से जा रहे कुमार गौरव पर वार कर दिया. कुल्हाड़ी का वार बाइक पर लगने के बाद संतुलन बिगड़ने से बाइक समेत कुमार गौरव जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद दोनों अपराधी गौरव का बैग लेकर पैदल ही जंगल की ओर भाग निकले. कुमार गौरव ने बताया कि बैग में पैसे के अलावा एक टैब व बायोमैट्रिक डिवाइस भी था. घटना के बाद कुमार गौरव ने बैंक के अन्य कर्मियों समेत सिकंदरा पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन व अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस संबंध में कुमार गौरव के द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version