विज्ञान प्रदर्शनी में रोबोटिक आर्म्स रहा आकर्षण का केंद्र
शहर के सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विद्यालय ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल में बीते शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेला सह फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
जमुई. शहर के सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विद्यालय ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल में बीते शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेला सह फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी और फूड फेस्टिवल मेले का विधिवत उद्घाटन स्कूल के संस्थापक डॉ अनिल कुमार सिंह व प्राचार्य डॉ कमल लता सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कक्षा दसवीं के हर्ष राज द्वारा निर्मित रोबोटिक आर्म्स मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र बना रहा. वहीं छोटे-छोटे वैज्ञानिकों के द्वारा निर्मित अर्थ क्विक अलार्म, डैम, वॉटर पयुरीफिकेशन, इलेक्ट्रिक जेनेटर, चंद्रयान ह्यूमन हार्ट का निर्माण किया गया. कक्षा चौथी के निशांत सिंह, रजत किशोर और पीयूष राज ने वॉटर पयुरीफिकेशन मेथड की झलक दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया. दूसरी और फूड फेस्टिवल में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामग्री का स्टॉल लगाया गया. विज्ञान प्रदर्शनी मेला और फूड फेस्टिवल को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर था. मेले में दूसरे प्रदेश से आये सैक्सोफोन मैन ने संगीत का समायोजन कर बच्चों का दिल जीत लिया. डॉअनिल कुमार सिंह और प्राचार्य डा कमल लता सोनी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में बौद्धिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है. साथ ही साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनका मनोबल बढ़ता है. मौके पर मौजूद विज्ञान शिक्षक शीश इकबाल, मिसाल राज सहित सभी शिक्षक शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है