9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहिणी आचार्य बताएं वो बिहार से ट्वीट कर रहीं या सिंगापुर से : सांसद

लोजपा सांसद अरुण भारती ने कहा, बिहार के नेता प्रतिपक्ष विदेश में घूम रहे यह राज्य के लिए विडंबना

जमुई. राजद सुप्रीमो लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है. इसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रा) सांसद अरुण कुमार भारती ने उन पर हमला बोला, कहा कि रोहिणी आचार्य पहले ये बताएं कि वे बिहार से ट्वीट कर रही हैं या सिंगापुर से. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि क्या वह सारण में बैठकर ये बातें कह रही हैं, या वो सिंगापुर से ही केवल ये बातें लिख रहीं हैं. वे संवाददाता सम्मेलन को संबेधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वे लोग सवाल उठा रहे हैं, जिनके शासन काल में महिलाओं के साथ क्या कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बिहार में उनके शासन काल के दौरान शिल्पी जैन, चंपा विश्वास कांड हुए. राह चलती लड़कियों को दुर्गा पूजा के दौरान सड़क से उठा लिया जाता था. अब ये लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आचरण पर बात कर रहे हैं. इन्हें पहले खुद के गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए. इस दौरान सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि अभी हाल ही में बिहार विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हुआ. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नदारद रहे. उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष को जब सदन में होना चाहिए, सवाल पूछने चाहिए थे. वे मानसून सत्र छोड़ विदेश भ्रमण पर निकल गये थे, यह बिहार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

जमुई की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी दुरुस्त

सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन को जांच के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में गिद्धौर थाना क्षेत्र में एक सीआरपीएफ जवान और उनके डेढ़ वर्षीय पुत्री की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गयी थी. सांसद ने कहा कि इस घटना में यह पता चला कि सीआरपीएफ जवान की डेढ़ वर्षीय पुत्री को अगर सही समय पर चिकित्सकीय लाभ मिलता, तो शायद उसकी जान बचायी जा सकती थी. उन्होंने कहा कि यह ऐसी स्थिति काफी दुखद है और मामले में अगर गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सांसद ने कहा कि इसे लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे इस पूरे मामले में जांच कर जानकारी उपलब्ध कराएं. उन्होंने अभी कहा कि लगातार सदर अस्पताल को लेकर भी लोगों से शिकायतें मिलती रहती है. इसे लेकर भी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि जिला मुख्यालय में जल-जमाव आदि की समस्या को लेकर भी जानकारी मिली है, इसे लेकर भी जल्द ही ठोस कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें