Loading election data...

बच्चों के लोक-नृत्य की प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को जिलास्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:15 PM

गिद्धौर. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को जिलास्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर,प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल शिवमंदिर बलियाडीह, बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, झाझा, प्लस टू हाई स्कूल चांय, महात्मा गांधी हाई स्कूल झाझा, प्लस टू कुमार हरिशंकर उच्च विद्यालय केशोपुर, प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय सबलबीघा सिकंदरा, प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सिमरिया सिकंदरा एवं प्लस टू कृत्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलयपुर के छात्र छात्राओं के उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत डायट प्राचार्य डॉ. नावेदन हसन खान एव व्याख्याता सचिन कुमार भारती के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. रोल प्ले में एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित थीम पर बच्चों ने प्रस्तुति दी. लोक नृत्य प्रतियोगिता में गायन और नृत्य दोनों एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित थीम पर प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी. वहीं विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में डायट सेंटर के व्याख्याता वंदना कुमारी, श्वेता कुमारी, डॉ. सुधीर कुमार, रश्मि कुमारी सहित दर्जनों शिक्षकगण एवं प्रतिभागी मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version