23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : खड़सारी के रोशन ने जेईई एडवांस में हासिल किया ऑल इंडिया 34वां रैंक

परिवार समेत पूरे गांव में छायी खुशी, पिता हैं किसान

जमुई.

जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के खड़सारी गांव के रहने वाले रोशन कुमार ने जेईई एडवांस में 34वां स्थान लाकर कमाल कर दिया है. रोशन कुमार के पिता मंटू सिंह किसान हैं और उन्होंने अपनी फसल बेचकर रोशन की पढ़ाई पूरी करवायी. इसके बाद रोशन अपने दम पर आईआईटी जेईई की तैयारी में जुट गया. 2 साल के कठिन परिश्रम के बाद रोशन को जेईई में सफलता मिली है. रोशन ने बताया कि इसके लिए कठिन परिश्रम किया है. वह प्रतिदिन 12 से 16 घंटे तक की पढ़ाई करता था. उसने कहा कि सफलता के लिए हार्ड वर्क के साथ-साथ कंसंट्रेशन और कोऑर्डिनेशन की बहुत आवश्यकता होती है. अगर किसी छात्र में ये तीनों चीज मौजूद है, तो निश्चित सफल होगा. रोशन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जमुई जिला मुख्यालय स्थित रामकृष्ण आवासीय विद्यालय, कृष्णपट्टी से की है. उसकी सफलता पर विद्यालय संचालक विजय कुमार ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. बताते चलें कि रोशन के पिता मंटू सिंह एक पेशेवर किसान हैं. रोशन ने बताया कि वह अपने पिता को रोल मॉडल मानते थे. रोशन दो भाई बहनों में छोटा है. उसकी शुरुआती पढ़ाई जमुई जिला मुख्यालय स्थित रामकृष्ण आवासीय विद्यालय में हुई. इसके बाद वह आईआईटी जेईई की तैयारी में जुट गया. रोशन ने कहा कि उनका सपना है कि सिलिकॉन वैली में अपना नाम बना सकें. स्टार्टअप कर बिजनेस करना चाहते हैं. रोशन के पिता की ख्वाहिश है कि उनका बेटा सिविल सर्विसेज की तैयारी करें और यूपीएससी कर देश सेवा में जाये. रोशन की सफलता से परिवार सहित जिले भर में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें