आरपीएफ ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:00 PM

प्रतिनिधि, झाझा. आरपीएफ ने राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति आरपीएफ पदाधिकारी मुकेश कुमार, पप्पू यादव, घनश्याम सिंह यादव, प्रशांत कुमार अन्य रेलवे सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा था. इसी दौरान बीते शनिवार की रात्रि 12:30 बजे के आसपास अप प्लेटफॉर्म पर विशेष ट्रेन आयी. निरीक्षण के दौरान जब बोगी संख्या एस-7 गया तो संदिग्ध अवस्था में उजला मटमैला रंग का प्लास्टिक का बोरा, एक प्लास्टिक का सफेद झोला व एक काला रंग का सफेद धारीदार थैला पाया गया. जब उक्त लावारिस सामान के बारे में जब पूछताछ किया गया तो कोच में सवार दो व्यक्तियों ने बताया कि यह सामान मेरा है. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उजला मटमैला रंग के प्लास्टिक के बोरे में 500 एमएल का 60 किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर, उजला प्लास्टिक थैला में 500 एमएल का किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर 30 बोतल पाया गया. जबकि सफेद बैग में 500 एमएल का किंगफिशर प्रीमियम लेजर बियर लिखा हुआ 47 बोतल पाया गया. जब उस थैला व बोरा से शराब पाया गया तो उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलठन वार्ड संख्या 18 निवासी बिंदा चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार व डोमन चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. पोस्ट कमांडर ने बताया कि जरूरी कागजात खानापूर्ति के बाद बरामद शराब व शराब तस्कर को राजकीय रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि बरामद शराब व गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version