जमुई. सिकंदरा मुख्य चौक पर बनाये गये एसएसटी सर्विलांस चेक पोस्ट पर मंगलवार को वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक बाइक की डिक्की से 1.41 लाख रुपया बरामद किया. बाइक सवार युवक लछुआड़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी सतीश कुमार पिता स्व सहदेव पासवान है. जानकारी के मुताबिक सिकंदरा मुख्य चौक स्थित एसटीएस सर्विलांस चेक पोस्ट पर लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान नवादा रोड से आ रहे एक बाइक की जांच के दौरान पुलिस ने डिक्की से 1.41 लाख रुपया बरामद किया. पूछताछ के क्रम में सतीश कुमार ने बैंक से रुपया निकाल कर घर ले जाने की बात बतायी. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच को लेकर रुपये को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि आगामी 23 अप्रैल को सतीश कुमार की पुत्री की शादी है. इसको लेकर एसबीआइ से रुपया निकाल कर वो घर जा रहा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में सतीश कुमार के बाइक की डिक्की से 1.41 लाख रुपया बरामद किया गया है. सतीश कुमार के द्वारा पुत्री की शादी को लेकर बैंक से रुपया निकालने की बात बतायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
सिकंदरा चौक पर बाइक की डिक्की से 1.41 लाख रुपये बरामद
वाहन जांच के दौरान मिले रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement