15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार अपराधियों पर पुलिस ने रखा 25 हजार रुपये का इनाम

जिले में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इनाम की घोषणा की है.

जमुई. जिले में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इनाम की घोषणा की है. गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के दिशा-निर्देशों के तहत मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश पर यह फैसला लिया गया है. इस निर्णय के तहत ऐसे अपराधी, जो कई गंभीर मामलों में वांछित हैं, उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों और नागरिकों को इनाम दिया जायेगा. इनाम की वैधता 02 नवंबर 2024 से एक वर्ष तक रहेगी. सरकार की जारी सूची में तीन प्रमुख फरार अपराधियों के नाम शामिल हैं. पहला नाम है जितेंद्र कुमार दास, जो तेलियाडीह, थाना झाझा का निवासी है और तीन कांडों में संलिप्त है. दूसरा अपराधी है राजा कुमार उर्फ राजा बाबू, निवासी अम्बा, थाना जमुई, जो चार कांडों में वांछित हैं. तीसरा नाम प्रमोद कुमार का है, जो मगही, थाना लक्ष्मीपुर का निवासी है और चार कांडों में शामिल है. इन तीनों अपराधियों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

अपराधियों के खिलाफ सूचना देने की अपील

इन अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक, जमुई, ने जनता से सहयोग की अपील की है. यदि किसी को इन अपराधियों के संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो वह पुलिस अधीक्षक के सरकारी नंबर 9431800007 पर संपर्क कर सकता है. सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे समाज को अपराधमुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें. सूचना देने वालों को न केवल इनाम की राशि मिलेगी, बल्कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभायेंगे. सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में कानून व्यवस्था में सुधार होगा और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें