Jamui News : आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्या को लेकर उग्र हुए लोग, प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन

प्रखंड कार्यालय में सुबह चार बजे से ही लगती है आधार कार्ड ठीक करवानेवालों की लाइन

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:18 PM

गिद्धौर.

प्रखंड कार्यालय स्थित आधार काउंटर में अनियमितता व आम लोगों को आधार कार्ड बनाने में रोजाना हो रही परेशानियों को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने आधार काउंटर पर व्याप्त परेशानियों को दूर करने की मांग की. मौजूद लोगों ने इसे लेकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे पतसंडा गांव निवासी सुनीता देवी, मांगोबंदर गांव निवासी मोहनी देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि सात दिन से आधार कार्ड के कार्य के लिए मुख्यालय आरहे हैं. लेकिन भीड़ इतनी अधिक होती है कि काम नहीं हो रहा है. अफरातफरी के कारण बिना आधार कार्ड बनाये घर लौट जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि पहले कॉमन सर्विस सेंटर पर भी आधार कार्ड बनवाने या सुधार करवाने की सुविधा थी, तो काम चल जाता था. लेकिन अब प्रखंड कार्यालय में एक मात्र आधार सेंटर होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने कार्यालय में आधार काउंटर बढ़ाने की प्रशासन से मांग की है.

रोज लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी

प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने और कार्ड में हुई गलतियों को सुधार करवाने में इन दिनों क्षेत्र के लोगों के पसीने छूट रहे हैं. प्रखंड कार्यालय परिसर में एकमात्र आधार कार्ड काउंटर होने से अफरातफरी की स्थिति है. लोगों को लाइन में लगकर अपना काम करवाना पड़ता है. स्थिति यह है कि दिन भर में क्षेत्र से 30 से 35 लोगों की समस्या का ही निदान हो पाता है. सैकड़ों की संख्या में लोगों को घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौटना पड़ता है. इसके बाद शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट गया. उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया.

कहते हैं बीडीओ

इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आधार कार्य से जुड़े कार्यों के निष्पादन में गति लाने के लिए अन्य कर्मियों को भी काउंटर पर लगाया गया है. नजदीक होने के कारण रोजाना झाझा व बरहट प्रखंड के ग्रामीण भी यहां पहुंच जाते हैं. विभागीय स्तर से सिस्टम बढ़ाने की मांग की गयी है, जल्द ही समस्या का निदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version